Patna

Apr 14 2024, 12:44

पटना एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए वन-वे अनारक्षित स्पेशल ट्रेन का परिचालन, जानिए डिटेल

हाजीपुर : यात्रियों की अतिरिक्त भीड़ के मद्देनजर पटना एवं सहरसा से नई दिल्ली के लिए एक वन-वे स्पेशल ट्रेन परिचालित की जा रही है जिनका विवरण निम्नानुसार है - 

1. गाड़ी संख्या 04035 पटना-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल

यह स्पेशल दिनांक 14.04.2024 को 21.30 बजे पटना जं. से खुलकर 21.50 बजे दानापुर, 22.25 बजे आरा, 23.25 बजे बक्सर एवं अगले दिन 02.10 बजे पंडित दीन दयाल उपाध्याय जंक्शन रूकते हुए 15.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे ।

2. गाड़ी संख्या 04039 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित वन-वे स्पेशल

04039 सहरसा-नई दिल्ली अनारक्षित स्पेशल दिनांक 15.04.2024 को सहरसा से नई दिल्ली के लिए चलायी जाएगी । यह स्पेशल सहरसा से 07.00 बजे खुलकर मानसी, खगड़िया, बेगुसराय, बरौनी, दलसिंहसराय, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, सोनपुर रूकते हुए अगले दिन 07.00 बजे नई दिल्ली पहुंचेगी । इस स्पेशल ट्रेन में साधारण श्रेणी के 20 कोच लगेंगे।

Patna

Apr 13 2024, 19:43

छठ व्रतियों ने मनाया आज खरना का पर्व

पटना: चार दिवसीय लोक आस्था के महान पर्व चैती छठ के दूसरे दिन आज महा पूजा खरना पूजा की गयी। आज जहा व्रतियों ने खरना का प्रसाद खीर और पुरी बनाया। वही प्रसाद चढ़ाकर भगवान की आराधना की। साथ ही आज से व्रती का 36 घंटे का निर्जला व्रत भी शुरू हो जाएगा।

 तीसरे और चौथे दिन का अनुष्ठान करेगी कल सायंकालीन अर्घ्य दिया जायेगा और अगले सुबह उदयीमान सूरज को अर्घ्य देकर पूजा का समापन किया जाएगा।

पटना से मनीष

Patna

Apr 13 2024, 19:41

वृषण पटेल के पार्टी छोड़ने पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव के लिए जताई चिंता, कहा – जन विश्वास खोते जा रहें

 

पटना: वृषण पटेल के आरजेडी छोड़कर जाने पर चिराग पासवान ने कहा कि चुनाव के समय होता है इसलिए हर दल में होता है कोई जाता है।

लेकिन इस समय राजनीति कहती है कि व्यक्तिगत आरोप नहीं लगाने चाहिए ।आपके संबंध सही रहने चाहिए भविष्य के लिए गुंजाइश को बरकरार रखना चाहिए ।

राजनीतिक में कब संभावना किस परिस्थिति में बन जाए यह नहीं कहा जा सकता है ।

चिराग पासवान ने कहा कि पार्टी नेतृत्व और कार्यकर्ताओं से चलती हैं, नेता आते हैं जाते हैं लेकिन कार्यकर्ता आपके लिए झंडा लेकर कर प्रचार करते हैं।

वह आपका प्रचार करते हैं। आपका केडर कितना मजबूत है यह देखा जाता है।

आपका जन समर्थन कितना है लोगों का आप पर विश्वास कितना है ।वह आपको मजबूती देता है यहां चिंता की बात छोटे भाई तेजस्वी के लिए है वह जन विश्वास कहीं ना कहीं खोते जा रहे हैं। लोगों का भरोसा उन पर से उठता जा रहा है । वहीं 2024 मे फर्क क्या पड़ेगा क्योंकि उनके जीती हुई सीट कहा है।

पटना से मनीष

Patna

Apr 13 2024, 18:12

एक करोड़ नौकरी का सवाल नहीं है नौकरी के नाम पर जमीन कब्जा करने की तैयारी: सम्राट चौधरी

 

पटना: एक तरफ तेजस्वी के एक करोड़ नौकरी देने और दूसरी तरफ पार्टी के नेताओं का आरजेडी छोड़ने के सवाल पर सम्राट चौधरी ने कहा कि यह 1 करोड़ की नौकरी नहीं है, यह नौकरी के नाम पर जमीन पर कब्जा करने की तैयारी है।

लालू और उनकी पत्नी लंबे समय तक बिहार के सीएम रहे, उन्होंने किसे नौकरी दी है, उन्हें बताना चाहिए। जब नीतीश सत्ता में आए तो लगभग 7.5 लाख नौकरियां दी गईं,राजद नेता उस नौकरी का श्रेय क्यों ले रहे हैं, राजद को अपना आईना देखना चाहिए।

पटना से मनीष

Patna

Apr 13 2024, 17:30

जेपी आंदोलन स्वर्ण जयंती उपलक्ष में अरविंद महिला कॉलेज में एक व्याख्यान समारोह का हुआ आयोजन

पटना: जेपी आंदोलन स्वर्ण जयंती उपलक्ष में पटना के अरविंद महिला कॉलेज में एक व्याख्यान समारोह का आयोजन किया गया।

 जिसका केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने उद्घाटन किया इस मौके पर जेपी आंदोलन से जुड़े सेनानियों ने भी हिस्सा लिया। केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे ने जेपी आंदोलन से जुड़े वाक्य का जिक्र किया और बताया कि किस तरह से उसे समय बिहार में फैले भ्रष्टाचार को रोकने के लिए आंदोलन किया और लाठियां खाई और उसे समय कोई याद करते हुए अश्वनी चौबे ने कहा कि कैसे हम लोगों ने आपातकाल में जेल में बिताया।

 तमाम बातों का जिक्र उन्होंने अरविंद महिला कॉलेज के छात्रों के साथ साझा किया और कहां की जेपी आंदोलन के बाद सत्ता परिवर्तन तो हो गया लेकिन अभी तक व्यवस्था परिवर्तन नहीं हुआ है और वह व्यवस्था परिवर्तन आपको ही करना है।

वहीं अरविंद महिला कॉलेज के प्राचार्य ने कहा कि प्रचार ने कहा कि यह सही समय पर कार्यक्रम का आयोजन किया गया है हमारे पूर्वजों ने कुर्बानी दी है उसे आज के युवाओं को रूबरू कराना है।

 आज से कई साल पहले जो देश को आजाद करने में लोगों ने अपना सहयोग दिया उसे छात्राओं और छात्रों को जानकारी देना चाहे क्योंकि युवा देश की तस्वीर बदल सकते हैं और भारत युवाओं का देश कहा जाता है।

पटना से मनीष

Patna

Apr 13 2024, 15:45

बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे को पार्टी से नहीं है नाराजगी

पटना: लोकसभा का बक्सर से टिकट नहीं मिलने पर ऐसा अंदेशा लगाया जा रहा था कि केंद्रीय मंत्री अश्वनी चौबे पार्टी से नाराज चल रहे हैं, लेकिन पटना के एक कार्यक्रम में उनसे जब यह पूछा गया तो उन्होंने साफ इनकार कर दिया और कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है।

केंद्रीय राज्य मंत्री अश्वनी चौबे ने कहा कि कोई नाराजगी नही है अफवाहों पर मैंने विराम लगा दिया है टिकट कटने से कोई नाराजगी नही है। 

वहीं रोहिणी आचार्य के द्वारा प्रचार करने के ऑफर पर अश्वनी चौबे ने कहा कि उनको मेरा आशीर्वाद है। और मैं चाहूंगा कि भ्रष्टाचार के जाल से बाहर आ जाओ तो और भी आशीर्वाद मिलेगा। वही तेजस्वी के एक करोड़ नौकरी के सवाल पर कहा भ्रष्टाचारियों और वंशवादियो को मेरी सलाह है उससे ऊपर उठो।

पटना से मनीष

Patna

Apr 13 2024, 11:38

चुनाव प्रचार में जाने से पहले एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार, कही यह बात

तेजस्वी यादव को लेकर चिराग पासवान ने कहा अगर एक करोड़ लोगों को नौकरी दे सकते हैं तो लंबे समय तक उनके परिवार के लोग बिहार के सत्ता में रहे और उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गई यह हम में से किसी को बताने की जरूरत नहीं 

चुनावी समय में बातें बहुत बड़े-बड़े किए जाते हैं पर हकीकत जब खुद सत्ता में आते हैं तो उसके बाद पता चलता है 

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने मन बना लिया है फिर तीसरी बार मौजूदा प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना है बिहार की जनता उत्तर प्रदेश सरकार को देख रही है

बिहार के 40 के 40 सीट और देश के 400 सीट हमलोग जीतेंगे

Patna

Apr 13 2024, 11:37

चुनाव प्रचार में जाने के पहले एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

चुनाव प्रचार में जाने के पहले एयरपोर्ट पर चिराग पासवान ने तेजस्वी यादव पर किया पलटवार

तेजस्वी यादव को लेकर चिराग पासवान ने कहा अगर एक करोड़ लोगों को नौकरी दे सकते हैं तो लंबे समय तक उनके परिवार के लोग बिहार के सत्ता में रहे और उस वक्त कैसे नौकरियां बांटी गई यह हम में से किसी को बताने की जरूरत नहीं 

चुनावी समय में बातें बहुत बड़े-बड़े किए जाते हैं पर हकीकत जब खुद सत्ता में आते हैं तो उसके बाद पता चलता है 

आगामी 2024 लोकसभा चुनाव में बिहार की जनता ने मन बना लिया है फिर तीसरी बार मौजूदा प्रधानमंत्री को प्रधानमंत्री बनाना है बिहार की जनता उत्तर प्रदेश सरकार को देख रही है

बिहार के 40 के 40 सीट और देश के 400 सीट हमलोग जीतेंगे

Patna

Apr 13 2024, 10:18

लोकसभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र,तेजस्वी यादव ने कहा सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी देने का वादा

लोक सभा चुनाव को लेकर आरजेडी ने जारी किया घोषणा पत्र, पूर्व उपमुख्यमंत्री तेजस्वी यादव ने जारी किया है घोषणा पत्र,आरजेडी प्रदेश कार्यालय में तेजस्वी यादव के प्रदेश अध्यक्ष जगदानंद सिंह अब्दुल बारी सिद्दीकी मनोज झा श्याम रजक ने जारी की घोषणा पत्र। 

इस दौरान तेजस्वी यादव ने कहा यह हमारा परिवर्तन पत्र है।इस पत्र में 24 निर्णय है, राज्य का भविष्य है।2020 विधान सभा के वक्त जो हम लोगों ने कहा था वो कर के दिखाया है, राज्य में हमने 17 महिने की सरकार में 5 लाख युवओं को नौकरी दी है। राज्य में जातीय जनगणना करवा इस बार 2024 लेकर सभा चुनाव में देश में सरकार बनती है तो 1 करोड़ लोगो को सरकारी नौकरी देगे।

आने वाला 15 अगस्त से  बेरोजगारी खत्म होगी।आने वाले रक्षा बंधन में गरीब बहनों को 1 लाख रुपए सहायता करेंगे सरकार बनी तो गैंस की कीमत 5 सौ रुपए होगा। बिहार को विशेष राज्य का दर्जा मिलेगा,बिहार को स्पेशलपैकेज मिलेगा।

1 लाख 60 हजार करोड़ का पैकेज मिलेगा। बिहार में बिजली 2 सौ यूनिट फ्री मिलेगा। एमएसपी मिलेगी। और अग्नीविर योजना को समाप्त करेगे। ड्यूटी के दौरान मौत होने पर सहिद का दर्जा मिलेगा। बिहार में 5 हवाई अड्डा के निर्माण हो पूर्णिया भागलपुर मुजफरपुर, रिक्शोल गोपालगंज, निर्माण होगा , मंडल कमीशन लागू होगा, देश भर में जातीय जनगणना कराएंगे। बिहार में उद्योग का बढ़ावा मिलेगे।

पुरानी पेंशन योजना लागू होगी बिहार में फिल्म और टेलीविजन प्रशिक्षण एवं फिल्म सिटी का निर्माण किया जाएगा पुराने धरोहरों और पर्यटन क्षेत्र का बढ़ावा मिलेगी

Patna

Apr 12 2024, 18:56

सीएम नीतीश के बयान पर तेजस्वी यादव ने प्रतिक्रिया देने से किया इंकार, कहा-वह हमारे गार्जियन है, उन्हें बोलने दीजिय

पटना : आज नवादा में सीएम नीतीश कुमार ने चुनावी सभा को संबोधित करते हुए खासकर लालू परिवारर और नेता प्रतिपक्ष तेजस्वी यादव पर जमकर निशाना साधा। उन्होंने जहां एकबार फिर लालू को परिवारवादी बताया। वहीं तेजस्वी पर निशाना साधते हुए कहा कि कुछ भी बोलता रहता था इसलिए उसे अलग कर दिए। 

इधर आज मीडिया ने तेजस्वी यादव से इसबात को लेकर सवाल किया तो उन्होंने एक बहुत ही परिपक्क राजनेता का परिचय दिया। उन्होंने सीएम नीतीश कुमार के बयान पर किसी भी प्रकार का पलटवार न करते हुए कहा कि वह कुछ भी बोलेंगे हमको कोई फर्क नहीं पड़ता। मेरे बड़े हैं, मेरे गार्जियन है उनको बोलने दीजिए हम सुन लेंगे। 

वही प्रधानमंत्री के उस बयान पर जिसमें उन्होंने कहा था कि कुछ लोग सावन में मछली खाकर भावना को आहत करते हैं। तेजस्वी यादव ने कहा कि मुद्दे को मत भटकाइए प्रधानमंत्री जी आप मुद्दे की बात कीजिए। बेरोजगारी महंगाई पर बात कीजिए आप मुद्दे से मामले को क्यों हटा रहे हैं। प्रधानमंत्री आज तक इधर-उधर की बात करते हैं वह कभी भी मुद्दे की बात नहीं करते।

पटना से मनीष प्रसाद